मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल-132 जोड़े शादी के बन्धन में बधें

कौशाम्बी: जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत आज नवीन मण्डी स्थल, ओसा मंझनपुर में विधानसभा मंझनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले व्यक्तियों के पुत्रियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल-132 जोड़े शादी के बन्धन में बधें।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य, सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर श्री वीरेन्द्र कुमार फौजी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर श्री हुबलाल, पूर्व विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर एवं जिला विकास अधिकारी श्री सुखराज बन्धु एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए नव विवाहित जोड़ों को शुभकॉमनायें दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!