साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 28,62,000 रूपये की ठगी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

प्रयागराज: श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2)/111(2)(बी) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. पवन कुमार कासवाँ पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी म0सं0.-17 वार्ड नं0 02, मातानी (111), थाना सिवानी जनपद भिवानी हरियाणा 2. आकाश साँगवान पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम खेरी बूरा (144), थाना दादरी सदर जनपद चरखी दादरी हरियाणा को थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-12.05.2025 को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी को Fedex International Courrier द्वारा संपर्क कर सूचित किया जाता है कि उसके नाम की आई0डी0 से 70 टेरेरिस्ट अपना काम कर रहे है। जिसमे से एक पार्सल जो कि मुम्बई से ईरान जा रहा था जिसमें ड्रग्स पाया गया है । आपकी आई0डी0 के कारण आप बुरी तरह फँस गये है और क्राइम ब्रांच के अधिकारी आपसे इस संबंध मे बात करेगें, ऐसा कहते हुये वह व्यक्ति वादी को skype प्लेटफार्म के माध्यम से 04 फेक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वादी को गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए धमकाकर वादी से दिये खातो में 28,62,000 रूपये ट्रान्सफर कराया गया ।

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग टेलीग्राम के माध्यम से साउथ एशियन देशों (फिलीपीन्स, लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड आदि) में बैठे साईबर ठगों से जुड़े हुये है । ये भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसें कमाने का लालच देकर उनसे उनके करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट्स खुलवाकर उन्हें अपने पास बुलवातें है । एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, ए0टी0एम0, इण्टरनेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओ0टी0पी0 फारवर्डर ऐप के माध्यम से एकाउन्ट्स का एक्सेस साउथ एशियन देश मे बैठे साईबर ठगों को दे देते है । जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, ऑनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट आदि) में खाते का इस्तेमाल करके, उन खातों मे ट्रान्जेक्शन कराते है । इसके बाद यू0एस0डी0टी0 (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. पवन कुमार कासवाँ पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी म0सं0.-17 वार्ड नं0 02, मातानी (111), थाना सिवानी जनपद भिवानी हरियाणा, उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. आकाश साँगवान पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम खेरी बूरा (144), थाना दादरी सदर जनपद चरखी दादरी हरियाणा, उम्र करीब 23 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*
• 04 एप्पल/एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
• 01 चेक बुक ।
• 06 ए0टी0एम0 कार्ड ।
• 05 सिम कार्ड ।

*• साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है । साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें ।*
*• सतर्क रहे, जागरुक रहे ।*
*• साइबर क्राइम पुलिस उत्तर प्रदेश सदैव आपकी सेवा में तत्पर ।*

Leave a Comment

error: Content is protected !!