जिलाधिकारी ने गरीब परिवारों को चिन्हित कर जीरो पावर्टी में नाम दर्ज कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने जनपद स्तरीय अधिकारी-पूर्ति निरीक्षकों, ई0ओ0 एवं बी0ओ0 को बी0एच0एस0एन0डी0 सेन्टरों, सी0एच0सी0, आशा एवं ऑगनबाड़ियां के व्यवहार परिवर्तन के लिए विकास खण्ड-कड़ा एंव सिराथू के निरीक्षण के लिए भेजा था। जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में गये अधिकारियां से एक-एक कर जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बी0एच0एस0एन0डी0 सेन्टरों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कुछ सेन्टरों में वजन मशीन एवं किट आदि उपलब्ध नहीं पायी गई, कुछ सेन्टरों में पंखा, टेबुल एवं कुर्सी आदि नहीं पाये गये, जिसको जिलाधिकारी ने 02 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार कई सेन्टरों पर सैम/मैम बच्चें एक भी नही पाये गये, गलत फीडिंग की गई थी। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ जगहों पर गर्भवती महिलाओं की कुछ जॉचे नहीं की जा रहीं थी, आदि सम्बन्धित समस्यायें बतायी गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा सुना गया एवं उन स्थानां को चिन्हित करते हुए वहॉ पर दोबारा निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जब भी निरीक्षण करने जायें तो बारीकी से निरीक्षण करें, कितने-एचआरपी हैं, कितनी महिलायें गर्भवती हैं, कितनी महिलाआें की डिलेवरी सरकारी अस्पताल में हुई एवं कितनी प्राइवेट में रिफर की गई है, कितने बच्चां का टीकाकरण नियमित हो रहा है आदि की गहनता से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि यदि आप निरीक्षण में गये हैं तो पूरी जानकारी लेकर आयें, इससे जहॉ कहीं पर भी कोई कमी रह गई हो तो उसे दूर करायी जाय सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर एवं डिलेवरी रजिस्टर जरूर चेक करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद में मिसिंग डिलेवरी की संख्या ज्यादा है, इसकी भी जानकारी आशा एवं एएनएम से प्राप्त करें, कि उन्हेंने डिलेवरी कहॉ करायी है। व्यवहार परिवर्तन के अन्तर्गत उन्हांने कहा कि जो भी आशा एवं ऑगनबाडी अच्छे से कार्य नहीं कर पा रहीं हैं, उनको समझायें एवं उनका व्यवहार परिवर्तन करायें। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारियों द्वारा अति गरीब परिवारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने ऐसे परिवारों को चिन्हित कर जीरो पावर्टी में नाम दर्ज कराने के निर्देश दियें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!