भ्रमण के दौरान बीईओ चायल ने विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया
चायल/कौशांबी… डीएम मधुसूदन हुल्गी , बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा और शासन के निर्देश पर चायल बीईओ परिषदीय विद्यालयों में नामांकन अभियान को गति प्रदान के लिए गांव गांव भ्रमण कर रहीं हैं।मंगलवार को विकासखंड चायल में खंड शिक्षा अधिकारी चायल हिना सिद्दीकी के द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के क्रम में नामांकन अभियान को गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। कई गांव में खंड शिक्षा अधिकारी चायल हिना सिद्दीकी ने जाकर जनसंपर्क किया गया। जिसमें उन्होंने अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को शासन की नीतियों के विषय में समझाते हुए बताया कि परिषदीय विद्यालयों का पठन पाठन निजी विद्यालयों से कहीं बेहतर हो चुका है। अतः आप सभी अपने बच्चों का दाखिला उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में चल रहे हैं परिषदीय विद्यालयों में कराएं और शासन की नीतियों का लाभ उठाते हुए उन योजनाओं के हिस्सेदार बने। अतः सभी ग्रामवासी अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालयों में कराएं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें।गौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देश के क्रम में नामांकन अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद के अधिकारियों ने कमर कस ली है। बता दु की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।