भरवारी कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने के लिए शुरू हुई नापजोख

रेलवे विभाग ने शुरू की नाप-जोख, बीच सड़क से दोनों तरफ 9.75 मीटर जमीन होगी अधिग्रहित

भरवारी/कौशाम्बी l प्रयागराज मंडल के डीआरएम द्वारा 13 दिन पहले किए गए निरीक्षण के बाद भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार को रेलवे के पीडब्ल्यूआई विभाग की टीम ने क्रॉसिंग के दोनों तरफ नाप-जोख का काम शुरू किया।

रेलवे व तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने रेलवे फाटक से 350 की दूरी तक सड़क के मध्य से दोनों तरफ 9.75-9.75 मीटर (कुल 19.5 मीटर) की नाप ली। प्रभावित होने वाले मकानों के दरवाजों तक नाप की गई और लाल कलम से निशान लगाए गए। जिन मकानों का जितना हिस्सा 9.75 मीटर की सीमा में आएगा, उतना हिस्सा तोड़ा जाएगा। भरवारी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्राथमिक प्रक्रिया शुरू हो गई है, रेलवे और तहसील प्रशासन ने रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ अपने मानक के अनुसार नाप जोख शुरू कर दी है, कर्मचारियों के जमीन की नाप जोख किए जाने से कस्बे के लोगों के चेहरे की रंगत उड़ी हुई है।

डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कुछ दिनों पूर्व अधिकारियों के साथ रेलवे क्रासिंग भरवारी का निरीक्षण किया था, इसके बाद रेलवे की टेक्निकल विभाग की टीम ने भी सर्वे किया था और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने की बात कही थी। मंगलवार को रेलवे और तहसील प्रशासन के कर्मियों ने सड़क और मकान की नाप करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे और तहसील प्रशासन के साथ अधिकारियों के निर्देश पर बीच सड़क से दोनों तरफ 9.75 मीटर, 9.75 मीटर कुल 19.5 मीटर नापा जा रहा है, अभी मकान के दरवाजे तक नाप की जा रही है, जितना जिसका नाप आ रहा है उसके मकान में लाल कलम से निशान लगाकर लिख दिया जा रहा है, बाकी 9.75 मीटर लिया जाएगा जिसका जितना कम है उतना मकान तोड़ा जाएगा। डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने भी सर्वे किया और जल्द रिपोर्ट सौंपने का आश्वासन दिया। मकानों की नाप-जोख से कस्बे में हड़कंप मच गया है और लोग अपने-अपने मकानों के प्रभावित होने की आशंका से चिंतित हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!