सभासदों ने डिप्टी सीएम के सामने किया प्रदर्शन, अध्यक्ष व ईओ पर कमीशन लेने का आरोप

भरवारी नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप

कौशांबी के भरवारी नगर पालिका परिषद में सोमवार को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यह घटना नबीपुर में करोड़ों की लागत से बने नए मल्टीप्लेक्स कार्यालय और गिरसा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के उद्घाटन समारोह के बाद हुई।

कार्यक्रम के समापन के बाद, दर्जनों सभासदों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सभासदों ने हाथों में विरोध के नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन और पुलिस ने सभासदों को रोकने का प्रयास किया।

सभासदों ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

इस दौरान उप मुख्यमंत्री स्वयं आगे आए और सभासदों से मिले। सभासदों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पालिका अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी रामसिंह पर विकास कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशन लेने का गंभीर आरोप लगाया गया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सभासद शानू कुशवाहा, वीरेन्द्र गौतम, शंकर लाल केसरवानी शामिल थे। साथ ही सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता, सुनील कुमार और शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा सहित कई अन्य सभासद भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!