कौशाम्बी तेज रफ़्तार ट्रक ने खड़े डम्फर मे मारी टक्कर, हादसे मे ड्राइवर की मौत खलासी घायल हालत गंभीर

सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन के पास की घटना, राजस्थान से झारखण्ड जा रही थी ट्रक

कौशाम्बी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन हाइवे पर‌ बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़े डम्पर में तेज रफ्तार ट्रक घुस गयी। जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गयी। और खलासी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुँची सैनी कोतवाली पुलिस ने ट्रक में ड्राइवर के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजते हुए घायल खलासी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन हाइवे पर‌ बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़े डम्पर में राजस्थान से माल लोड करके झारखण्ड जा रही तेज रफ्तार ट्रक घुस गयी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक  सुखदेव (35) पुत्र जगलाल यादव, निवासी थाना- बबोदार झारखण्ड की मौत हो गयी और खलासी भोला यादव( 50) पुत्र बाबू लाल यादव निवास- कारगालो,थाना – विष्णुगढ़ जिला- हजारी बाग, झारखण्ड घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुँची सैनी कोतवाली पुलिस ने ट्रक में ड्राइवर के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजते हुए घायल खलासी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। फिलहाल पुलिस जेसीबी की मदद से हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहनों को हटवा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!