कौशाम्बी। आज दिन सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम द्वारा क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को दिव्य, भव्य डिजिटल महाकुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन एवं संचालन में अतुलनीय योगदान देने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं मेला प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया।
महाकुंभ मेले में कौशांबी पुलिस ने जो योगदान दिया था उसे भुलाया नहीं जा सकता जिसमे अजुहा से लेकर कोखराज थाने तक में कई प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं को जिस प्रकार अवधेश विश्वकर्मा के निर्देशन में पुलिस ने सफलता प्राप्त की उस कुशल नेतृत्व को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री प्रेम गौतम द्वारा क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुम्भ मेला 2025 के सफल आयोजन एवं संचालन में अतुलनीय योगदान देने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं मेला प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।