एसटीएफ प्रयागराज यूनिट टीम को फिर मिली एक बड़ी सफलता

*2.60 कुंतल नशीला पदार्थ (गांजा) के साथ दो नशे के सौदागरों को किया अरेस्ट*
*लगभग 80 लाख रुपए के नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद*
*एक टाटा डीसीएम 6 चक्का वाहन, एक मोबाइल फोन व 1210 रुपए नकदी बरामद*

*एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज यूनिट की टीम ने सतना से कर्वी हाईवे देवांगना घाटी गड़ीवा गांव के समीप तलाशी के दौरान टाटा डीसीएम 6 चक्का वाहन के अंदर रबर स्क्रप से भरी बोरियों को चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ को तस्करी कर रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य से गांजा लाकर चित्रकूट व उसके आसपास के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे नशे के सौदागर। इससे पहले अपने मकसद में वह कामयाब होते। सभी को एसटीएफ प्रयागराज उपाधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में गठित टीम में एस आई रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी-गण प्रभंजन पांडेय, संतोष कुमार, किशन चंद्र व रविकांत के द्वारा नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में एक बार फिर गांजे की बरामदगी करने में भारी सफलता प्राप्त किए हैं। बता दें कि एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम ने इससे पूर्व नैनी, कौशांबी के बाद चित्रकूट में भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त किए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!