मानसिक विक्षिप्त युवती की कुए मे गिरने से हुई मृत्यु

प्रतापगढ — जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा कसिहा निवासी मूलचन्द्र पटेल की 16 वर्षीय पुत्री सलोनी की आज दिन मे 04:30 बजे गांव के किनारे बाग/खेत के पास स्थित कुए मे गिरने से मृत्यु हो गई,जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेन्द सिंह व चौकी इंचार्ज डेरवा बंशीधर राय पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर लाश को कुएं से निकलवाकर परिवार के लोगो की मौजूदगी मे पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया, गांव के लोगो ने बतलाया कि लडकी बहुत ही होनहार थी वह डेरवा बाजार स्कूल मे कक्षा 9 मे पढती थी लेकिन काफी दिन से मानसिक बीमार चल रही थी उसका स्वास्थ्य ठीक नही था परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल है लडकी के पिता मूलचन्द्र पटेल रोजी रोटी के सिलसिले मे बाहर रहते है घर पर मूलचन्द्र की पत्नी रन्नो देवी अपनी पुत्री सलोनी 16 वर्ष और पुत्र शनि 14 वर्ष व किशन 12वर्ष के साथ रहती थी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दवा इलाज करा रही थी,इकलौती बेटी की कुए मे गिरकर मृत्यु होने पर रो रो कर परिवार का हाल बेहाल है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!