मनमाने तरीके से गृहकर लगाए जाने पर नगर वासियों ने जताया विरोध

 

*भरवारी बाजार के लोगों के साथ नगर पालिका की अध्यक्ष कर रही हैं मनमानी*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय द्वारा नगर वासियों के ऊपर मनमानी तरीके से गृहकर लगाया गया है। मनमाने तरीके से गृहकर लगाए जाने पर आक्रोषित डेढ़ दर्जन से अधिक नगर के लोगों ने अधिशाषी अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपकर आदेश को वापस लेने के लिए कहा गया। नगर वासियों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद भरवारी द्वारा नोटिस जारी की गई है जिसमें मनमाने ढंग से गृहकर लगाया गया है। नोटिस में भवन का क्षेत्रफल व रेट नहीं दर्शाया गया है, गृहकर में काफी असमानता भी है।

उदाहरण के तौर पर वार्ड नं0 24 शहीद गुलाब सेन नगर (शिशु मन्दिर कॉलोनी) के निवासी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी का मकान 15×50 = 750 वर्ग फिट में बना है दो मंजिला होने के कारण कुल इनका क्षेत्रफल 1500 वर्गफिट होता है 60 पैसे वर्गफुट के हिसाब से कुल गृहकर 900 रु० होता है इनको 900 रु० गृहकर नोटिस जारी की गई है जो नियामनुसार सही है। इन्ही के सटे हुए दक्षिण में निखिल खरे पुत्र स्वं० राघवेन्द्र खरे का मकान है जिसका क्षेत्र 30×50=1500 वर्ग फिट है। इनका भी दो मंजिला मकान बना हुआ है, जिसका कुल क्षेत्रफल 3000 वर्ग फिट बनता है 60 पैसे वर्गफिट की दर से इनका गृहकर 1800 रू० बनता है।

लेकिन अब भरवारी नगर पालिका परिषद द्वारा गृहकर की नोटिस 7500 रु० जारी की गई जो मनमाने पन का प्रतीक है। ज्ञापन सौंपकर नगर वासियों ने अधिशाषी अधिकारी को चेताया कि यदि मनमाने तरीके से जारी किए गए आदेश को वापस नहीं लिया गया तो नगर वासियों के द्वारा भारी आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!