बांदा: आग लगने से दो मकान व समान जलकर राख, एक महिला भी झुलसी

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम पंचायत हस्तम गांव में गुरुवार की शाम को एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि जगदीश पुत्र सेउका व लखना राम आसरे ग्राम पंचायत हस्तम तहसील क्षेत्र अतर्रा का पूरा मकान जलकर राख हो गया। घर के अंदर रखा पूरा खाने पीने का व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आ गई है।

BANDA

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। जब तक आग बुझाई गयी तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी व लेखपाल ने जांच कर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। वहीं झुलसी महिला का ईलाज अस्पताल में कराने के बाद परिजन उसे घर ले आये। इस आगजनी में लाखों रूपए का समान सहित अन्य नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!