*कौशांबी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मनोहरगंज यार्ड खंभा नम्बर 854/14- 16 पर 27 मार्च को समय लगभग 16:30 बजे एक बालिका शालू यादव उम्र 18 वर्ष पुत्री रामबहादुर निवासिनी लाला का पुरवा थाना संदीपन घाट की लाश रेल लाइन के पास मिली है बताया जाता की ट्रेन की टक्कर से बालिका की मौत हो गई है पुलिस ने बताया कि पुरी जा रही नंदन कानन एक्स. के सामने आकर बालिका टकरा गई जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गई है बालिका की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर लग गई मामले की सूचना परिवार के लोगों को दी गई है मौके पर उसके परिजन व आरपीएफ के जवान मौजूद हैं जीआरपी पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।
*ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत*
संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जीवन गंज रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई मृतक युवक का नाम भरत उम्र 32 वर्ष पुत्र रामसजीवन विश्वकर्मा ग्राम थाने रामपुर थाना फूलपुर जिला वाराणसी के रूप में पहचान हुई है रेल लाइन पर युवक का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मूरतगंज चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया है।