पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा आगामी पर्व-अलविदा की नमाज, ईद एवं नवरात्रि को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री मधुसूदन हुल्गी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सम्राट उदयन सभागार में आगामी पर्व-अलविदा की नमाज, ईद एवं नवरात्रि आदि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं अन्य अधिकारीगणों से आगामी पर्व-अलविदा की नमाज, ईद एवं नवरात्रि आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गयी साथ ही सम्भ्रान्त नागरिकों से उनकी समस्याओं/सुझावों को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा आगामी पर्व-अलविदा की नमाज, ईद एवं नवरात्रि को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाने की सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील की गयी तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने के लिए आश्वस्त किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह, सभी उप जिलाधिकारीगण एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें ।
