जनपद में एसपी के निर्देशन में अपराध और अपरधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है
कौशाम्बी….थाना करारी व थाना कोखराज से पुलिस ने दुष्कर्म के 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उ०नि० राजेश कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 095/2025 धारा 65(1)/115 (2)/351(3)/352 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3 (2)5/3(2)5क/3(1) ध एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र छेदीलाल मौर्य उर्फ छेद्दन निवासी उखैयाखास थाना करारी जनपद कौशाम्बी को ग्राम उखैयाखास रियाज इन्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना कोखराज पुलिस प्र०नि० चन्द्रभूषण मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 98/25 धारा 64 (2) च बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्र प्रकाश रैदास पुत्र भैयालाल निवासी बसोहनी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को सहजादपुर नेशनल हाइवे के किनारे टेढ़ी मोड चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को न्यायालय भेजा गया।