जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट/विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 

*कार्यालयों में फाइलो को उचित ढंग से सूचीबद्ध करके रखा जाय-जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश*

*जिलाधिकारी ने विकास भवन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 11 अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के दिए निर्देंश*

मण्डलायुक्त महोदय, प्रयागराज के प्रस्तावित भ्रमण/कार्यालय निरीक्षण तथा वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर अग्रसर होने के दृष्टिगत विभागीय लक्ष्य एवं बजट को शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के सन्दर्भ में एवं कार्यालय के अभिलेखों के समुचित ढंग से रख रखाव एवं कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित किये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त कार्यालय खुले रखने के आदेश दिये गये थे। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालयों/पटलों यथा-रिकार्डरूम, शस्त्र अनुभाग, नजारत अनुभाग, निर्वाचन कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय,जिला सूचना कार्यालय, खाद्य एवं सुरक्षा, अपर जिलाधिकारी कार्यालय एवं भूलेख संग्रह अनुभाग आदि सहित विकास भवन के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लम्बित न होने पाये, समयान्तर्गत आवेदन का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय, किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्हांने अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित तरीके से करने तथा कार्यालय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को समय से निस्तारित करने को कहा हैं। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फाइलो को उचित ढंग से सूचीबद्ध करके रखा जाय। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशाधन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में समय से उपस्थित न पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार, भरत कुमार मिश्रा, एवं शाहाबुद्धीन सिद्दीकी का एक दिन का वेतन रोकने एवं नितिन कुमार का आवासीय भत्ता भी रोकने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया, तत्समय भी सम्बन्धित अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नही थे, जबकि आज समय से कार्यालय खोले जाने की सूचना कल ही लिखित एवं वाट्स-एप के माध्यम से दी जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि यह स्थिति नितान्त आपत्तिजनक है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के अभ्यस्त होने एवं अधिकारी/कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत होने के कारण संजय कुमार जायसवाल सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, अश्वनी कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, दिलीप कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुश्री सुनीता जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, मनोज कुमार वर्मा उपायुक्त(श्रम-रोजगार), गौतम घोष, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी, अंशू मिश्रा, प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, डॉ सन्तराम, जिला कृषि अधिकारी, सत्येन्द्र कुमार तिवारी उप कृषि निदेशक, अजय कुमार यादव अपर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं विनोद कुमार द्विवेदी, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कुल 11 अधिकारियों को
जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी, श्री प्रबुद्ध सिंह व सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!