भरवारी( कौशांबी) कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे पिता पुत्र चने के खेत की रखवाली कर वापस घर जाते समय पिछे से तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवक ने पिता को टक्कर मार दिया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई l
कोखराज थाना क्षेत्र के रमेश कुमार पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम नौढिया आमद करारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार को अपने पिता श्रीनाथ उम्र लगभग 50 वर्ष के साथ अपने चने के खेत की रखवाली कर घर जाते समय सड़क के बायी ओर पैदल जा रहे थे, तभी टिकरडीह निवासी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के घर से लगभग 100 मीटर आगे टीकरडीह गांव की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार बाईक सवार अप्पू पाण्डेय पुत्र सनद कुमार पाण्डेय बाईक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ,समय करीब रात 8 बजे श्रीनाथ को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे श्रीनाथ को गम्भीर रुप से चोटहिल होकर जमीन पर गिर पड़े ,चोटे गम्भीर होने के कारण आनन फानन में निजी साधन से इलाज हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया, जहां पर ईलाज के दौरान डाक्टरों ने श्रीनाथ को मृत्य घोषित कर दिया।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर, जांच कर कार्यवाही की जा रही है l