जेवर लेकर मौसेरे भाई के साथ फरार हुई नव विवाहिता

*कौशांबी* सैनी थाना क्षेत्र की एक नव विवाहिता प्रतापगढ़ के रहने वाले अपने मौसेरे भाई के साथ जेवर लेकर फरार हो गई जिससे क्षुब्ध होकर नव विवाहिता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी व उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव की रहने वाली सीमा दीदी पत्नी धीरेंद्र कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री नैंसी देवी उर्फ प्रिया का विवाह बीते 25 फरवरी को मुंडेरा धूमनगंज के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र गोरेलाल सोनकर के साथ हुआ था। इसके बाद बीते दो मार्च को वह अपनी बेटी को ससुराल से बुलाकर अपने गांव ले आई थी, अगले दिन जब ससुराल वाले उसे बुलाने आए तो तकरीबन 12:30 बजे वह पास की दुकान में कुछ सामान लेने की बात कह कर निकली थी किंतु वापस नहीं आई आपकी खोजबीन के बाद पारिवारिक जनों को लोगों ने बताया कि सुपर स्प्लेंडर यूपी 72 ए डी 55 51 गाड़ी नंबर से उसे किसी लड़के के साथ जाते हुए देखा गया।

नव विवाहिता की माँ ने बताया कि इसके बाद खोजबीन करने पर पता चला कि प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी गांव निवासी मेरी बड़ी बहन मीना देवी पत्नी अशोक कुमार का पुत्र सुरेंद्र कुमार उसकी पुत्री को ससुराल और मायके से मिले कीमती जेवर के साथ लेकर भाग गया है, साथ ही उसने यह भी बताया कि उसकी पुत्री को भगाने में दारा सिंह ट्रेडर्स के श्रवण कुमार सोनकर ने सुरेंद्र का सहयोग किया। पीड़िता ने आरोपी सुरेंद्र कुमार व उसके मालिक श्रवण कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!