*पीएम कुसुम योजना के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि द्वारा दी गयी जानकारी सही न पाये जाने पर डीएम हुए नाराज*
*कौशाम्बी।* मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को की गयी बैठक के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज उप निदेशक कृषि के कार्यालय में जाकर पीएम कुसुम योजना बीज डी0वी0टी0 के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने पीएम कुसुम योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन न किये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उप निदेश कृषि द्वारा पीएम कुसुम योजना के सम्बन्ध में बैठकों में जो भी अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये गये थे उनमें समानता नहीं पायी गयी साथ ही पीएम कुसुम योजना के सम्बन्ध में उनकी द्वारा दी गयी जानकारी सू स्पष्ट न होने पर जिला अधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की उप कृषि निदेशक के इस कारनामे के बाद यह लगने लगा है कि विभागीय अफसर किस हद तक झूठ बोल बोल करके सरकारी योजनाओं को पलीता लगाकर मालामाल हो रहे हैं और डीएम कमिश्नर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव को गुमराह करते हैं उपनिदेशक कृषि के झूठ बोलकर गुमराह किए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर झूठ बोलने वाले अफसर को सबक सिखाए जाने की सख्त जरूरत है जब यह अफसर इतने मबबढ हो गए हैं कि अपने बड़े अधिकारियों से झूठ बोलकर उन्हें गुमराह करते हैं तो आम जनता के मामले में यह कितना झूठ बोलकर आम जनता को परेशान करते होंगे यह उनके कार्यों से अंदाजा लगाया जा सकता है।