कौशांबी में दबंगई का तांडव: प्रशासनिक टीम पर जानलेवा हमला, लेखपाल ने भागकर बचाई जान

*कौशांबी: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद। ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के काजू ग्राम पंचायत के मजरा रमदयालपुर का है, जहां आबादी की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान का पिलर गिराने पहुंची प्रशासनिक टीम पर कब्जाधारियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के एक ग्रामीण ने तहसील प्रशासन से कई बार शिकायत की थी कि आबादी की जमीन पर एक दबंग अवैध निर्माण कर रहा हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम चायल आकाश सिंह ने लेखपाल को मौके पर भेजकर नाप कराई थी, जिसमें पाया गया कि मकान का कुछ हिस्सा आबादी की जमीन में आ रहा है। तहसील प्रशासन ने कब्जाधारी को पिलर हटाने के लिए कई बार चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने आदेश को नजर अंदाज कर दिया। आज उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल जेसीबी मशीन लेकर जैसे ही पिलर गिराने पहुंचे, कब्जाधारी आग बबूला हो गया औऱ लेखपाल और JCB मशीन पर अचानक ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए लेखपाल वहां से भागकर सीधे चरवा थाने पहुंचना पड़ा। लेखपाल ने हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!