डीएम और एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, बैरकों में चला सघन तलाशी अभियान

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों में जाकर कैदियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, बैरकों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया। तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

डीएम व एसपी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि जेल में अनुशासन बनाए रखते हुए कैदियों को मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि जेल में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न पनप सके। इस दौरान जेल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!