मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण महाअभियान के वृक्षारोपण स्थलों का किया भौतिक निरीक्षण

कौशांबी: मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पन्त ने बुधवार को वृक्षारोपण महाअभियान के तहत् ग्राम-शेखपुर-रसूलपुर, कसेदा, सैयद सरांवा से पैगम्बरपुर रेलवे लाइन की बांयी पटरी एवं मनौरी से सैयद सरांवा रेलवे लाइन दांयी पटरी का निरीक्षण कर पौधारोपण के कार्यों का अवलोकन किया तथा मौके पर कराये जा रहे वृक्षारोपण में कुछ पौधे झुके हुए पाये गये, जिन्हेंं स्ट्रिक सपोर्ट लगाकर सीधा कराने हेतु निर्देशित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

मण्डलायुक्त ने सैयद सरांवा से पैगम्बरपुर रेलवे लाइन की बांयी तरफ पौधारोपण कर आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी चायल आकाश सिंह , बीडीओ चायल दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!