कौशाम्बी : एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर 02 अभियुक्तों 1. बजरंगीलाल गुप्ता पुत्र स्व० झगडूप्रसाद निवासी 241/F मिलन चौक शान्तीपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज 2. जयप्रकाश तिवारी पुत्र विमल प्रकाश त्रिपाठी निवासी 157 फूलवामऊ पोस्ट चुरियानी थाना राधानगर जिला फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 09 अदद कूटरचित दस्तावेज, मोहर व 02 अदद मोबाईल व टैब बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार किये गये अभियुक्त बंजरगी नें बताया कि मैं वर्ष 2013 में राजकीय हाईस्कूल पलाना कौशाम्बी मे टीजीटी शिक्षक भर्ती हुआ परन्तु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट पाए जाने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था तभी से मै लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाने, फर्जी रुप से लोगों को नियुक्तियां दिलाने तथा विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत करके एवं छल से उनके दस्तावेज प्राप्त करके उनसे अवैध रुप से धन उगाही करने के आपराधिक कृत्य में संलिप्त हो गया व पुलिस अधिकारियों के नाम से कूटरचित नोटिस बनाकर अवैध कार्यों के लिये उनका प्रयोग कर अवैध रुप से जाँच का डर दिखाकर धन अर्जित करता था। इनके इस कृत्य से एसटीएफ व अन्य शासकिय विभाग की भी छवि धुमिल हो रही थी।अभियुक्तगण का नाम व पता- 1. बजरंगीलाल गुप्ता पुत्र स्व० झगडूप्रसाद नि0 241/F मिलन चौक शान्तीपुरम थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज। 2. जयप्रकाश तिवारी पुत्र विमल प्रकाश त्रिपाठी नि0 157 फूलवामऊ पोस्ट चुरियानी थाना राधानगर जिला फतेहपुर। पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0स0 186/2025 धारा 319/338/339/318(4)/336(3)/336 (4)/340 (2) बीएनएस व 66D सूचना प्रौधोगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। आपराधिक इतिहास- अभियुक्त बंजरगी गुप्ता 1. मु0अ0सं0 125/2022 थाना भरौठा जनपद झांसी 2. मु0अ0सं0 355/2022 थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी 3. मु0अ0सं0 356/2022 थाना गोपीगंज जनपद भदोही 4. मु0अ0सं0 282/2018 थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 5. मु0अ0सं0 39/2018 थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बरामदगी का विवरण- 1. कूटरचित दस्तावेज 09 वर्क 2. 02 अदद मोबाईल व टैब गिरफ्तारी करने वाली टीम- एसटीएफ गौतमबुध्दनगर। थाना मंझनपुर पुलिस टीम।
