अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने की खाद्य एवं रसद विभाग, आपूर्ति शाखा एवं विपणन शाखा तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक

कौशाम्बी:  अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री प्रबुद्ध सिंह द्वारा उदयन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर, मंझनपुर, कौशाम्बी में खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति शाखा एवं विपणन शाखा तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा की गयी। खाद्य तथा रसद विभाग (आपूर्ति शाखा)-मासिक समीक्षा बैठक में निलम्बित व रिक्त उचित दर दुकानों की समीक्षा, मॉडल शाप, ई०के०वाई०सी० के प्रगति के सम्बन्ध में, जीरो पॉवर्टी के लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी किये जाने की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित कार्यो को ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। खाद्य तथा रसद विभाग (विपणन शाखा)-जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में क्रय लक्ष्य 22500 मी0टन के सापेक्ष कुल 8164.17 मी0टन गेहूं की खरीद की गयी है जो लक्ष्य का 36.29 प्रतिशत है। जनपद में क्रय किये गये गेहूँ की शत-प्रतिशत मात्रा की डिलीवरी भा०खा०नि० डिपो में की जा चुकी है कोई भी मात्रा सम्प्रदान हेतु अवशेष नही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहॅू विक्रय करने वाले समस्त कृषकों का भुगतान च्थ्डै के माध्यम से उनके सत्यापित बैंक खातों में किया जा चुका है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद हेतु शासन द्वारा समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को धान खरीद हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद की समस्त राइस मिलों का पंजीयन/सत्यापन समय से सुनिश्चित कराये तथा क्रय एजेन्सी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव 20 जुलाई 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों की संख्या विगत् वर्ष के सापेक्ष कम नही होनी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 के आवंटन के सापेक्ष जनपद में 6514.601 मी0टन खाद्यान्न का उठान भा०खा०नि० के डिपो से कराया जाना है। अद्यतन 34.27 प्रतिशत खाद्यान्न का उठान कराया जा चुका है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठान निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करे । सहकारिता विभाग- सहकारिता विभाग के अन्तर्गत जनपद में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित ए०डी०सी०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की 64 समितियों में 15 मी0टन डी०ए०पी०/यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। समितियों मे प्रायः ई-पॉस मशीन के खराब होने के कारण उर्वरक विक्रय प्रभावित होने की शिकायत प्राप्त होती है। अतः सभी समितियों की ई-पॉस मशीन की जॉच करा ली जाय, ताकि उर्वरक वितरण प्रभावित न होने पाये। जिन समितियों के भवन जर्जर है, उनका भी निरीक्षण करा लिया जाय, ताकि बारिश आदि के कारण उर्वरक की गुणवत्ता प्रभावित न हो ।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त क्रय संस्था प्रभारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!