आकाशीय बिजली ने ली दो जानें अमुरा गांव में किशोरी और महिला की मौके पर मौत, खेत मे काम करते वक्त हुआ हादसा

कौशांबी: थाना करारी क्षेत्र के अमुरा गांव में शनिवार को तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हादसे में एक 16 वर्षीय किशोरी और 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने की चपेट में आकर इंद्रपाल पासी की पुत्री (उम्र लगभग 16 वर्ष) और धर्मपाल यादव की पत्नी (उम्र करीब 50 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों खेत के पास किसी काम से गई थीं, तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!