भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र में कारपेंटर ने फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी, रविवार देर रात घरवालों ने देखा तो आवाक रह गए, वही परिजन फंदे से उतारकर ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड चार श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के सईगंज की है, जहा के मूलचंद्र रैदास का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया,आवेश में आकर मूलचंद्र ने देर रात फांसी लगा ली, परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो परिजन आवाक रह गए और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी व चार बच्चों रोशन, नन्ही, मोहित और रोहित का रो रोकर बुरा हाल था, लोगों ढाढस बधाया l
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद, परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी l