टॉफी में जहर देकर 03 बच्चियों की हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को आजीवन कठोर कारावास एवं ₹35,000/- के अर्थदण्ड की सजा

कौशाम्बी:  *पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ* के निर्देशन में संचालित *ऑपरेशन कन्विक्शन* अभियान के अंतर्गत गंभीर अपराधों में दोषियों को कठोर सजा दिलाने हेतु *अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन एवं *पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज* परिक्षेत्र द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में मुझ *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा जनपद में महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित मामलों में प्रभावी पैरवी हेतु विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लंबित अभियोगों की निजी रूप से मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, जिला शासकीय अधिवक्ता एवं कोर्ट पैरोकारों के समन्वित प्रयासों से *मा0 न्यायालय एडीजे-03 जनपद कौशाम्बी द्वारा आज दिनांक 11.06.2025 को *थाना कड़ाधाम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/23 धारा 302/328 भादवि* में नामित अभियुक्त शिव शंकर पुत्र बुलाकी राम निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को पुरानी रंजिश में टॉफी में जहर देकर 03 बच्चियों की हत्या कारित करने के आरोप में दोषी पाते हुए आजीवन कठोर कारावास एवं ₹35,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!