प्रधान की साजिश में जहर देकर हत्या, मरने से पहले लिख गया कातिलों के नाम

*कौशाम्बी:* जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहंदा गांव में चुनावी रंजिश ने एक और जान ले ली। ग्राम प्रधान और उसके भाई पर एक युवक को जहर देकर मारने का सनसनीखेज आरोप लगा है। हैरानी की बात यह रही कि मरने से पहले मृतक ने अपने शरीर पर खुद ही प्रधान और उसके भाइयों के नाम लिखे, जिससे साफ होता है कि यह हत्या सुनियोजित थी।

घटना के बाद नाराज परिजनों ने CHC पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। परिजनों का दावा है कि 28 मई को भी आरोपी प्रधान और सैनी कोतवाल की सांठगांठ से मृतक के बेटे को झूठे केस में जेल भेजा गया था। जबकि सर्किल ऑफिसर का कार्यालय भी सैनी कोतवाली के सर पर होने के बाद भी कोतवाल को नहीं लगा डर।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। सवाल उठता है—क्या प्रधान, पुलिस से भी ऊपर हो चुका है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!