नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड अभ्यर्थियों का महाधरना – रजत सिंह

प्रयागराज: नई शिक्षक भर्ती को लेकर महाधरना प्रदर्शन 28 मई को शिक्षा सेवा चयन आयोग पर रखा गया था, तब से छात्र अनवरत धरना पर बैठे हैं, आज अनवरत धरना का 5वां दिन था,

डीएलएड अभ्यर्थियों में सरकार द्वारा 2 लाख भर्ती को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके डिलीट करने से काफ़ी नाराज़गी दिख रही है, जिसको लेकर छात्र अडिग है ।

महाधरना का संचालन कर रहे डीएलएड अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि आज 7 वर्षों से भर्ती नहीं आ रही है और सरकार द्वारा हर वर्ष डीएलएड प्रशिक्षण करवाया जाता है जिससे हर वर्ष 2.35 छात्र प्रशिक्षण लेते हैं लेकिन प्रशिक्षण के बाद उनके सामने कोई भर्ती नहीं आती है ।

रजत सिंह ने कहा कि हम सब ने प्रयागराज की सभी लाइब्रेरी में जाकर छात्रों को महाधरना आने का आमंत्रण दिया है, हम सब पूरे प्रदेश के छात्रों का 2 जून को महा धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है और इस बार 50 हज़ार से ज्यादा छात्र आने की उम्मीद है

रजत सिंह द्वारा कहा गया कि हम सब पूरे प्रदेश की कोचिंग संस्थानों और प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों से संपर्क अभियान चला रहे हैं और 2 जून को पूरे प्रदेश की कोचिंग संस्थानों को बंद कर का आह्वान किया गया है

अभियान में शामिल रोहित तिवारी, नीरज सिंह, राहुल वर्मा, मुकेश यादव, यश चौधरी, लवकुश मौर्या, नीतीश कुमार , दीपक आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!