*मुकदमा दर्ज, आरोपी अब तक फरार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित रामदर्शन सिंह पुत्र बुधन सिंह, निवासी ग्राम भगवतपुर, थाना पश्चिम शरीराबउक्त दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार, घटना 28 मई 2025 की रात लगभग 9:30 बजे की है, जब वह दुकान पर मौजूद था और शराब की बिक्री कर रहा था। तभी घोघपुर महेवाघाट निवासी हिमांशु पुत्र रामेश्वर निषाद, सिकारी पुत्र रामजी निषाद, मनभरत पुत्र अजात और उनके साथ आए चार अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। स्कैनर की मांग को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर दुकान की सुरक्षा जाली को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने रामदर्शन सिंह के साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। शोर मचाने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने मालिक जयप्रकाश सिंह को दी और थाना महेवाघाट में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। हालांकि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़ित और उसके परिजन पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं।