पूर्व विधायक ने जनमानस के समस्याओं की सुनवाई की

 

*भरवारी कौशाम्बी* पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बजहा स्थित अपने देव फिलिंग स्टेशन पर प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी जनसुनवाई कार्यक्रम किया जनसुनवाई में 12 शिकायती प्राप्त हुई 3 शिकायतों का पूर्व विधायक ने तत्काल निस्तारण किया शेष बचे शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से अति शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया शिकायतों में मुख्य रूप से सैयद सरावा से गुड़िया देवी ने अपने गांव की ही कोटेदार मिथिलेश कुमार द्वारा 4 लाख 50 हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया, बथुई के पूर्व प्रधान मिथिलेश कुमार ने डबल कनेक्शन सुधारवाने के लिए शिकायती पत्र दिया, नगर पालिका परिषद भरवारी असवा से आधा दर्जन लोगों ने रास्ता न बनने की शिकायत किया फदिलाबाद से श्री चंद्र भूषण पांडे ने नाली विवाद की शिकायती पत्र दिया गोलू गुप्ता सराय अकिल से मंझनपुर के सलमान अहमद द्वारा गाड़ी बेचने में 2 लाख 50 हजार का धोखा धड़ी किए जाने की शिकायती पत्र दिया पप्पू गुप्ता मूरतगंज से दुकान में आग लग जाने की वजह से नुकसान को बताया पूर्व विधायक ने सहायता राशि प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया समस्त समस्याओ का अवलोकन करते हुए श्री गुप्ता ने सभी के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!