जुल्हिज्जा का चाँद नजर आया, 7 जून को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी

प्रयागराज: सुन्नी मरकज़ी रूय्यत-ए-हिलाल कमेटी कदीम चौक जामा मस्जिद  ने घोषणा की है कि जुल्हिज्जा 1446 हिजरी का चांद नजर आ गया है। इस बाबत कमेटी के सदर मुफ्ती मुजाहिद हुसैन रजवी ने बुधवार शाम चाँद की तस्दीक करते हुए बताया कि 29 मई 2025, गुरुवार को इस्लामी कैलेंडर के अनुसार जुल्हिज्जा की पहली तारीख होगी।

मुफ्ती रजवी ने बताया कि इस तस्दीक के आधार पर ईद-उल-अजहा (बकरीद), जो इस्लामी कैलेंडर के 10वीं तारीख को मनाई जाती है, इस वर्ष 7 जून 2025, शनिवार को अदा की जाएगी। इस दिन पूरे देशभर में मुस्लिम समाज द्वारा ईद की विशेष नमाज़ अदा की जाएगी और कुर्बानी दी जाएगी।

उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि ईद-उल-अजहा के मौके पर शांति, भाईचारा और आपसी सद्भाव के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करें।

कमेटी ने इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार कुर्बानी के दिनों और उसके नियमों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने का भी आह्वान किया ताकि लोग सही तरीक़े से इस फर्ज़ को अदा कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार की ईद पर पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म का एक बड़ा त्योहार है जो हज़रत इब्राहीम अलेहिस्सलाम की अल्लाह के प्रति कुर्बानी की भावना की याद में मनाया जाता है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!