भरवारी/कौशाम्बी: नगर स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय परिसर परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आयोजन में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष कविता पासी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,इस शादी समारोह में 321 जोड़ो का शादी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है,जिसमे से 4 अल्पसंख्यक समाज सहित कुल 298 जोड़ों को शादी संपन्न कराई गई है।शादी के दौरान सभी नव विवाहित जोड़ो को शासन द्वारा निर्धारित दहेज का सामान भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को शादी संपन्न हुई है,इस शादी समारोह में तीन फीट के दूल्हे और ढाई फीट की दुल्हन की शादी कराई गई है,यह अनोखे दुल्हा दुल्हन कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने हुए है। वही चार जोड़ी अल्पसंख्यक की जिसमें सिर्फ एक जोड़ी ही समारोह में पहुंची, तीन जोड़ी नहीं पहुंच पाई l इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारी गण व भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे l
कहा से कितने जोड़ी ने कराया रजिस्ट्रेशन
ब्लॉक मूरतगंज 31, सिराथू 65 नेवादा 50, कड़ा 60, चायल 44
नगर पंचायत कड़ाधाम 12, सिराथू 04, सरायकील 09, चायल 08, चरवा 07,अजुहा 03 व नगर पालिका परिषद भरवारी 28 जोड़ी कुल 321 जोड़ी विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ l
संगीत कार्यक्रम ने आयोजित समारोह में लगाएं चार चांद
कौन दिशा में लेकर चला रे बटोहिया गीत ने बाधा शमा
भवंस मेहता परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मां कामाख्या इवेंट प्रयागराज द्वारा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गायिका पूजा सिंह ने नदिया के पार फिल्म के गीत ….. कौन दिशा से लेकर चला रे बटोहिया नदिया के पार लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही आशीष बनर्जी और मनीष पटेल गायक ने भी गीत संगीत प्रस्तुत किए l
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी श्रीमती कविता पासी तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित होकर सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए नव विवाहित जोड़ों को शुभकॉमनायें दिया।