GST पंजीयन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन व्यापारी संपर्क अभियान के तहत व्यापारियों को किया गया जागरूक

भरवारी/कौशाम्बी: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में दिनांक 21 मई को मूरतगंज स्थित सुपर टेरीकाट फैमिली सेंटर में GST पंजीयन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी मैं प्रमुख रूप से श्री मुक्तिनाथ वर्मा एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 प्रयागराज जोन, राजेश मौर्य उपायुक्त तथा योगेश बोहरे असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर (GST )की मौजूदगी में हुई गोष्ठी की अध्यक्षता संगठन  जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द केशरवानी जी ने की।

यह गोष्ठी उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग द्वारा संचालित “व्यापारी संपर्क अभियान” के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य प्रदेश के व्यापारियों को जी.एस.टी. पंजीयन के लाभों, तकनीकी सहायता एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। कार्यक्रम में सिराथू नगर अध्यक्ष श्री रमन केशरवानी, भरवारी नगर अध्यक्ष श्री नीरज बनारसी सहित जिले भर से पधारे अनेक गणमान्य व्यापारी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!