भरवारी: घरेलू कलह से अज़ीज़ आकर, ग्राम प्रधान ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र की रामपुर सुहेला गांव की ग्राम प्रधान गीता देवी पारिवारिक कलह से अज़ीज़ आकर सोमवार की दोपहर को भरवारी रेलवे फाटक क्रासिंग के 200मीटर पश्चिम की तरफ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी, सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने जीआरपी को सूचना दे कर शव को पीएम के लिए भेजा, ग्राम प्रधान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई l

सिराथू तहसील क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की ग्राम प्रधान गीता देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बड़ेलाल ने पारिवारिक कलह के चलते पुलिस को 28 अप्रैल को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि देवर उनकी पत्नी व मां आए दिन गाली गलौज व जानसे मारने की धमकी देता है l इसी कलह के चलते ग्राम प्रधान गीता देवी ने सोमवार की सुबह भरवारी कस्बे पहुंचकर दिल्ली हावड़ा रेल पर कालका ट्रेन के सामने दोपहर 11.20 बजे कूदकर आत्महत्या कर ली l सूचना पर पहुंचे पति बड़ेलाल का रो रोकर बुरा हाल है, लोग ढाढस बधा रहे हैं l  परिजन बताते है, कि रविवार की शाम को भी महिला ग्राम प्रधान गीता देवी का उनकी देवरानी सुशीला से रास्ते में पानी भर जाने को लेकर विवाद हुआ था,जिससे वह आहत थी,सुबह बच्चो के स्कूल जाने के बाद वह घर निकली और भरवारी में आकर ट्रेन के सामने कूद गई,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के दौरान यू के पति बड़े लाल सिराथू तहसील किसी काम से गए हुए थे,जब वह घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को घर पर नहीं पाया तो फोन लगाया ,लेकिन फोन नहीं उठा। थोड़ी देर बाद रेलवे पुलिस ने मृतका के पास मिले मोबाइल फोन से बड़े लाल को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी,जिसके बाद वह परिजनों के साथ बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतका ग्राम प्रधान गीता देवी के पति बड़े लाल ने कोखराज थाना पुलिस  से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतक गीता देवी के तीन बच्चे हैं 13 वर्षीय बेटी मानसी, 10 वर्षीय बेटा प्रियांशु और 8 वर्षीय बेटा दीपक। मां की मौत से तीनों बच्चे बेहद दुखी हैं।

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि ग्राम प्रधान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, मृतक के शव को पीएम के लिए जीआरपी प्रयागराज ने भेजा है, पीड़ित द्वारा अप्रैल माह में कोई तहरीर नहीं दी गई थी, पीड़ित द्वारा जिसपर आरोप लगाएं है दोनों आपस में भाई भाई है जिनका अक्सर आपसी विवाद होता रहता था, पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी l

Leave a Comment

error: Content is protected !!