कौशाम्बी: जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारम्भ किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी का यह एक अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। इनका क्रियान्वयन प्रदेश में मिशन मोड पर किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनान्तर्गत लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए आज दिनांक 16.05.2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक मेगा ऋण कैम्प का आयोजन तीनों तहसील के सभागार में अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक किया गया। तहसील मंझनपुर में 154 आवेदक उपस्थित हुये, जिनमें 19 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति कर 19 आवेदकों का ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी। शेष आवेदकों की पत्रावलियों पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए आवेदकों को पूर्ण जानकरी से अवगत कराया गया। इसी प्रकार तहसील सिराथू में 184 आवेदक उपस्थित हुये, जिनमें 22 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति कर 03 आवेदकों को ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी। शेष आवेदकों की पत्रावलियों पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए आवेदकों को पूर्ण जानकरी से अवगत कराया गया तथा तहसील चायल में 140 आवेदक उपस्थित हुये, जिन्हे ऋण वितरण से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्र पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की गयी।
मेगा ऋण कैम्प में एलडीएम ने बैंक शाखा प्रबन्धकों के साथ आवेदकों को बैंक स्तर पर ऋण वितरण से सम्बन्धित कार्यवाही के लिए मांगे जाने वाले सभी आवश्यक प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उप जिलाधिकारी तहसील मंझनपुर ने बताया कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता पर है, इसलिये सभी आवेदक निर्भय होकर बैंक शाखा प्रबन्धकों से शीघ्र सम्पर्क कर योजना का लाभ लेकर अपना स्वयं का उद्यम लगायें, जिससे कि अन्य लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर तहसील मंझनपुर/सिराथू/चायल में उपजिलाधिकारी, एलडीएम/एएलडीएम ई0ओ0 मंझनपुर/चरवा खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर/सरसवां/सिराथू/कड़ा/चायल/नेवादा/मूरतगंज एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक तथा प्रा0 महामंत्री व्यापार मण्डल श्री रमेश अग्रहरि एवं जिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।