पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा थाना मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय, डिजिटल वॉल, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दी गृह, अपराध रजिस्टर, अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा मेस को चेक किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही बैरकों और थाना परिसर के अन्य भवनों का निरीक्षण किया गया एवं उनकी साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा थाना के कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
