पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के आगमन के पश्चात उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को सम्पन्न कराने, अभ्यर्थिों की जेटीसी एवं आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान उनके रहने के स्थान बैरक, शौचालय, भोजनालय आदि की समुचित व्यवस्था, आन्तरिक/वाह्य विषयों के प्रशिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में महोदय द्वारा आरटीसी परिसर की साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा करते हुए प्रतिसार निरीक्षक कौशाम्बी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक कार्यालय स्टाफ समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!