डोनाल्ड ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के लिए राजी

रातभर दोनों को समझाया समझदारी भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। यह दावा यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।’

उधर, केंद्र सरकार ने कहा, अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध) माना जाएगा। हमले का जवाब भी वैसे ही दिया जाएगा। ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी।

‘एक्ट ऑफ वॉर’ पर स्ट्रैटजी एनालिस्ट और ORF के सीनियर फेलो सुशांत सरीन ने बताया, ‘अभी तक भारत में कोई घटना होती थी, तो डिप्लोमैटिक चैनल एक्टिव हो जाता था। अब सरकार की नई पॉलिसी का मतलब है कि अगर भारत में हुए किसी भी आतंकी हमले या घटना में पाकिस्तान का जरा-सा भी हाथ हुआ, तो मिलिट्री एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!