डीएम से मिल जन उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारियों के दिया ज्ञापन
कौशाम्बी: जनपद के व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुलगी महोदय जी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुना और तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस बैठक में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद केसरवानी जी के नेतृत्व में कई नगर से व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं व्यापारियों की समस्याओ से जिलाधिकारी महोदय को अवगत करवाया।
भरवारी नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने हेतु नगर अध्यक्ष नीरज जी ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया की बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए भरवारी वासियों को जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया की इस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
शिवम केसरी जी ने मूरतगंज स्थित जीरो पॉइंट तिराहा पर गोल चौराहा बनने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया गया जिससे तिराहे पर एक्सीडेंट ना हो और आवागमन में सुविधा हो एवं संदीपन घाट के सौंदरीयकरण एवं वहाँ स्थित मोक्ष धाम के पुनःनिर्माण के लिए भी ज्ञापन दिया गया ।
नगर पालिका क्षेत्र के धन्नी तिराहा जिसको जीरो प्वाइंट के नाम से जाना जाता हैं जिसके सम्बन्ध में डीएम महोदय से मिल व्यापरियों ने ज्ञापन देते हुये जिलाधिकारी को अवगत कराया है किं कौशाम्बी भगवान बुद्ध के तपोस्थली के लिये जाना जाता हैं।
इस लिये इस तिराहे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करते हुये सौन्दर्य करण करते हुये विकसित किया जाये।
जिसमे भविष्य में दुर्घटना से बचाव के साथ- साथ प्रयागराज कानपुर महेवाघाट मंझनपुर मार्ग व कोखराज हंडिया बाइपास मार्ग में आने जाने वाले के दिक्कत का सामना ना करना पड़े साथ ही अत्यधिक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां गोला तिराहा बनाने की जल्द अवश्य हैं।
इस बैठक में युवा जिलाध्यक्ष गौरव केसरवानी जी , जिला महामंत्री धर्मेंद्र जी , राजकुमार जी मनौरी , सिराथू नगर के शानदार अध्यक्ष रमन केसरवानी जी , मनोज जयसवाल जी , उमाकांत साहू जी , इफ़्तेख़ार अहमद जी , साहबज़ादे जी भरवारी, गुड्डू जी सहित कई व्यापारियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई ।