भरवारी: विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से बुधवार की दोपहर को ककोढ़ा में भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान गाजे बाजे और डीजे की धुन पर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा भी की।
भगवान परशुराम जयंती के मौके पर कोखराज में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान ने हवन और पूजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पंकज प्रधान ने मौजूद लोगों से भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर अगर किसी ने अधर्म और अन्याय के लिए सबसे पहले आवाज उठाई थी, वह आवाज भगवान परशुराम की थी। समाज के अंदर समानता, न्याय व्यवस्था इन सबकी स्थापना के लिए जो आवाज हम सबके कुल गुरु की उठी थी इसीलिए आज जयंती के मौके पर हम उन्हें याद कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी व उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने परशुराम का अर्थ बताते हुए कहा कि “शांत हैं तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं गुस्सा आया तो परशुराम हैं। प्रेम का प्रतीक हैं परशुराम सत्य व सनातन का प्रतीक हैं परशुराम l इस दौरान विनय तिवारी, सत्यम मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे l