भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा पेट्रोल पंप के सामने से गुजरी डीएफसी रेलवे लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर कार्यवाही में जुटी l
नगर के वॉर्ड पांच पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर के रसूलपुर गिरसा निवासी श्याम लाल उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्व फ़दाली मंगलवार की रात लगभग 10.30 बजे परसरा पेट्रोल पंप (ककरही तालाब) के सामने से गुजरी डीएफसी रेलवे लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से श्याम लाल की मौत हो गई, पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे l मृतक श्याम लाल के भतीजे बीरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनके चाचा मृतक श्यामलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, शौच क्रिया करने जाते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए हैं l मृतक की कोई संतान नहीं थी l
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर शव का पीएम करवा कर, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है l