तेज़ रफ़्तार सफारी कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक घायल

भरवारी : कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की दोपहर तेज़ रफ़्तार सफारी कार ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए, मौके से फरार हो गई, वही स्थानीय लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में ईलाज करवाने हेतु ले गए व पुलिस को सूचना दिया l

कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर रोहित उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी कौड़ियां थाना चरवा जैसे ही सड़क पर चढ़ा वैसे ही मूरतगंज से मंझनपुर की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार सफारी कार ने टक्कर मारकर फरार हो गया, मौके पर रहे लोगो ने युवक को स्थानीय निजी अस्पताल ईलाज के लिए ले गए और सूचना परिजनों व पुलिस को दिए l

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि घायल युवक के पिता ने तहरीर दिया है, जांच कर मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

Leave a Comment

error: Content is protected !!