कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आई0जी0आर0एस0 सेल का गठन किया गया, जो लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में आई0जी0आर0एस0 सेल द्वारा 11.04.2025 से 22.04.2025 के मध्य कुल 95 निस्तारित संदर्भो के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये। जिसमे से 35 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उपजिलाधिकारी सिराथू के 07, उपजिलाधिकारी चायल के 10, उपजिलाधिकारी मंझनपुर के 01, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 01, जिला पंचायत राज अधिकारी के 03, खान निरीक्षक के 01, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के 02, उप खण्ड अधिकारी चायल के 01, खण्ड विकास अधिकारी चायल के 01, अधिशासी अधिकारी भरवारी 01, अधिशासी अधिकारी दारा नगर के 01, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर 01, सी0एम0ओ0 के 02, क्षेत्राधिकारी चायल के 01, थानाध्याक्ष चरवा के 01, थानाध्याक्ष मंझनपुर के 01 संदर्भो में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग/कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किये एवं बिना स्पॉट मेमो के आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण कदापि न किया जाय।