कौशाम्बी: चलते चलते स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, जलकर हुई राख

भरवारी : कोखराज थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो बनी आग का गोला, चौकी प्रभारी ने कार सवार युवकों कार से कूदने को बोल आग पर काबू पाने के लिए बालू व सड़क किनारे पड़ी धूल को स्कॉर्पियो में फेंक सूचना फायर ब्रिगेड को दी, घंटों लगा रहा जाम l

कोखराज थाना क्षेत्र के रोही ओवरब्रिज में मंझनपुर की तरफ से जा रही स्कॉर्पियो से आलोक कुमार मिश्रा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र लल्लन प्रसाद व अजय कुमार मिश्रा उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र सालिक राम निवासी नंदन तालाब, नैनी प्रयागराज मंझनपुर थाना क्षेत्र के कैनी गांव गए थे वापस नैनी जाते समय रोही ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो में आग लग गई, दोनों ने कूदकर जान बचाई वही चौकी प्रभारी भरवारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल बालू डलवाकर आग पर काबू पाने का प्रयाय किया और सूचना फायर ब्रिगेड को दी, सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया l इस दौरान मंझनपुर मूरतगंज मार्ग पर घंटों लम्बा जाम लग गया l

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार युवकों को कोई क्षति नहीं हुई है, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है l

Leave a Comment

error: Content is protected !!