एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिटी टीम ने दोनों शातिरों को नैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आरटीओ ऑफिस के समीप आरटीओ रोड के निकट से रविवार सुबह किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक बैग, दो मोबाइल, दो आधार कार्ड, 5500 रुपए नकदी बरामद गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वह महाराष्ट्र के जनपद पालघर थाना मानिकपुर इलाके से खाता धारकों के एटीएम कार्ड बड़ी चालाकी धोखा-घड़ी कर बदलकर उनके खातों से भारी पैमाने पर रुपयों की निकासी कर फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ उक्त स्थान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों शातिरों को कई बार गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए, लेकिन दोनों शातिर इतने चालाक हैं कि महाराष्ट्र पुलिस को चकमा देकर हर बार फरार होने में कामयाब हो रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ यूपी से सहयोग मांगने पर प्रयागराज एसटीएफ फील्ड यूनिट टीम ने दोनों शातिर प्रतापगढ़ जिला के थाना लीलापुर के ग्राम तिलौरी निवासी एवं सरगना दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन और लीलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासुपुर निवासी मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद मोवीन को रविवार सुबह नैनी से किया गिरफ्तार दोनों शातिरों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें पंजीकृत हैं |