केसरिया झंडे और जय श्री राम के जयघोष से गूंजा पूरा कस्बा
कौशाम्बी। सराय अकिल नगर पंचायत में रविवार को हर वर्ष की भांति राम नवमी के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री राम जानकी मंदिर रामलीला मैदान में जय दुर्गेश रोशनी कमेटी द्वारा रात्रि लगभग 9 बजे पूजा-आरती के बाद भब्य शोभायात्रा निकाली गई।
जय दुर्गेश रोशनी कमेटी की ओर आयोजित इस शोभायात्रा में पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चौकी में जगह-जगह नगर के भक्तों ने पुष्प वर्षा किया। शोभायात्रा में ध्वजा, आतिशबाजी, भांगड़ा और डीजे के धुनों पर नाचते-गाते भक्तों ने श्रद्धा ब्यक्त किया। श्रद्धालुओं के हाथों में केशरिया झंडे लेकर जय श्री राम के जयघोष से नगर गूंज उठा। शोभायात्रा राम जानकी मंदिर रामलीला मैदान से चलकर चावल मंडी,चंदशेखर आजाद पार्क, भगौती गंज, पटेल चौराहा, फकीराबाद से होते हुए बड़े हनुमान मंदिर फकीराबाद में शोभायात्रा का समापन किया गया। रास्ते में नगर के लोगों ने जगह – जगह पर भक्तों को स्वल्पाहार करते हुए पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
सराय अकिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व अतिरिक्त निरीक्षक रामप्रवेश यादव,कस्बा इंचार्ज सुनील यादव अपने पुलिस बल के साथ अपनी निगरानी में शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाया। इस मौके में रहे जय दुर्गेश रोशनी कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराग जायसवाल, उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, कोषाध्यक्ष भरत केशरवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, गोपाल जी केशरवानी, शिवबाबू केशरवानी, कृष्ण नारायण रस्तोगी, राम बहादुर जायसवाल,गौरी शंकर मोदनवाल,निखिल केशरवानी, ऋषभ अग्रहरि, मनीष केशरवानी, सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।