टेढ़ीमोड़ : सिराथू तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगीरा में शनिवार को वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी व परीक्षाफल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजू यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। सर्वप्रथम बच्चों ने गीत, नृत्य,नाट्य मंचन कर सभी का मन मोह लिया। उसके बाद शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत उपस्थित अभिभावकों को प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने आह्वान किया कि गांव के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन कराते हुए उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजने में विद्यालय परिवार का सहयोग प्रदान करें जिससे बच्चों को समय के अनुसार शिक्षण प्रदान किया जा सके।
अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल को वितरण किया जिसमें कक्षा आठ के छात्र आकाश कुमार कुशवाहा प्रथम, सुप्रिया कुशवाहा द्वितीय व महक अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को ट्राफी, शील्ड मेडल व प्रमाण पत्र व सभी बच्चों को पानी का बोतल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा के लिए बेहतर पढ़ाई के लिए विशेष टिप्स दिए व सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर जी आई सी देवखरपुर के प्रवक्ता संजय भद्र, कोमल, आलोक, किशन, मनोज कुमार भारतीय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामभवन सहित अभिभावक उपस्थित रहे।