मामा के घर आए दो बालक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

कौशाम्बी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र से दो बालक ईद के पर्व पर बाइक से अपने मामू मोहम्मद नौसेब के घर कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर आए थे जो रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं

मामू मोहम्मद नौसेब ने कोखराज थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा भांजा उमर पुत्र मोहम्मद राइस निवासी मुबारकपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग पन्द्रह वर्ष अपने गांव के साथी आला के साथ सोमवार को ईद वाले दिन लगभग तीन बजे शाम को मामू से मिलने आया और बाहर बच्चों से मिल कर चार बजे शाम को दोनों स्पेलेंडर काली बाइक से निकल गए तबसे उसका मोबाइल नंबर कोई और उठा रहा था जो बताया कि मुझे मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला है लापता युवको की खोजबीन के बाद कोई सुराग नही मिला परिजनों की तहरीर पर थाना कोखराज में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है कोखराज थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य ने कहा एफआईआर दर्ज है जांच पड़ताल की जा रही है आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं लड़के का मोबाइल फोन बंद बता रहा है जिसे सर्विलांस पर लगा दिया गया गायब बालक की बाइक कौड़िहार में मिली है जिसे कोखराज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!