चीफ इंजीनियर हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत तीन गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

 

चोरी और लूट की वारदात में असफल हत्यारों ने दिया था घटना को अंजाम

प्रयागराज। पूरामुफ्ती पुलिस, एस0ओ0जी0 जनपदीय/नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-53/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 01.सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी पुत्र शिवकुमार, 02.शिवकुमार पुत्र जगरूप लाल व03.सुनीता पत्नी शिवकुमार निवासीगण लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भरेठा मोड़ मरिया डीह जाने वाली सड़क के पास थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 04 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 61(2)बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 28/29.03.2025 की रात्रि को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत एयरफोर्स स्टेशन के बाउण्ड्री के अन्दर आवासीय परिसर में एस0एन0 मिश्र की अज्ञात अभियुक्त द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में उक्त अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । सी0सी0टी0वी0 फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त सौरभ उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसके पिता शिवकुमार पासी व माता सुनीता देवी एयरफोर्स कैम्पस के अन्दर ही अधिकारियों के यहाँ घरेलू कार्य करते हैं। अभियुक्त का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशाम्बी में निरुद्ध है। उसी को छुड़ाने के लिये अभियुक्त व उसके परिवार को पैसों की आवश्यकता थी। अभियुक्त सौरभ उपरोक्त नें अपने बड़े भाई के पेशी के दिन अपने पिता व अपनी माता के साथ मिलकर एयरफोर्स स्टेशन के अन्दर एस0एन0 मिश्र (मृतक) के घर में चोरी/लूट की योजना बनाई ।

दिनांक 28/29.03.2025 को अभियुक्त पिस्टल व अन्य सामग्री लेकर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के किनारे लगी पेड़ के सहारे बाउण्ड्री पार करके एस0एन0 मिश्र के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास किया, परन्तु घर के लोग जाग गये। अभियुक्त द्वारा पुनः हाथ अन्दर कुण्डी खोलने का प्रयास किया गया। जब अन्दर से लोगों ने चिल्लाया तो अभियुक्त नें उक्त पिस्टल से फायर कर दिया और मौके से भाग निकला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!